कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों, आढ़तियों और कांग्रेसी नेताओं पर पानीपत के ब्लॉक समालखा में पुलिस ने पानी से बौछार की। दिल्ली में संसद का घेराव करने जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की बौछार कर करीब दो सौ लोगों तितर बितर किया।