रविवार को वाराणसी के संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समागम कार्यक्रम हुआ। संघ समागम में 25 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सर संघ चालक मोहन भागवत ने देश के युवाओं से राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आने का आह्वान किया। संघ समागम में मोहन भागवत ने पड़ोसी राष्ट्रों को चेतावनी भरे स्वर में चेताया भी कि भारत को सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा भर न समझें।