मेरठ में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के पार्षदों ने एक साथ, एक दूसरे के लिए बिरयानी पार्टी का आयोजन किया। दरअसल मेरठ नगर निगम में कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष का चुनाव स्थगित होने के विरोध में समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी के पार्षद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। शुक्रवार को नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे इन्ही पार्षदों को जब भूख लगी को खाने के लिए बिरयानी मंगाई गई। चुनाव स्थगित होने का विरोध और एक साथ एसपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं का बिरयानी का स्वाद चखना भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को रास नहीं आ रहा और वो इस विरोध प्रदर्शन को दिखावा बताकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
Next Article