26 अप्रैल का सूरज 13 बच्चों के परिवार के आंगन में अंधारा भर गया। एक ओर आसमान में लाली बिखेरता हुआ सूरज उगा तो दूसरी ओर कुशीनगर में 13 बच्चों की जिंदगी का सूर्य अस्त हो गया। किताबों से भरे बस्ते सड़क पर बिखर गए, सपनों और सांसों के बीच का संबंध टूट गया और प्रशासन बचकाने बहाने बनाने में लगा है, देखिए ये रिपोर्ट।
Next Article