एक बार फिर से उत्तर प्रदेश पुलिस का खौफनाक चेहरा बेनकाब हुआ है। रविवार को फैजाबाद के हैदरगंज इलाके में एक मकान के विवाद में पहुंची यूपी-100 की पुलिस ने एक दिव्यांग युवक और उसकी बहन को जमकर पीटा और फिर कोतवाली लाकर भी दिव्यांग युवक की जमकर पिटाई की। भाई को बेरहमी से पिटता देखर बहन बेहोश हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस अब मामले में जांच की बात कह रही है।