उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरहज से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने एक कार्यक्रम में दबंगई भरे अंदाज में खुद को गुंडा बता डाला। सुरेश तिवारी मंगलवार को तहसील परिसर में नवनिर्मित वादकारी कक्ष का लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि बरहज में कोई गुंडा नहीं है और अगर कोई गुंडा है तो वो खुद हैं।