ताजमहल को लेकर दिये गए बयान के बाद विवादों में आए यूपी के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने सफाई दी है। गाजियाबाद में उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ताज महल का कोई इतिहास नहीं होता, इतिहास बनाने वालों का देखना चाहिए। मुगलों को आक्रमणकारी बताते हुए उन्होने कई मंदिरों को तोड़ कर मस्जिद बनाए जाने की भी बात कही।