पंजाब के कई जिलों में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। ये किसान केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों का जोरदार विरोध कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इन अध्यादेशों को तुरंत वापस ले। मंगलवार को पंजाब के पांच जिलों में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कई राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम कर दिया।