थरियाल गांव में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा के कत्ल और लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। वहीं, रैना बुधवार को सुबह करीब 11 बजे थरियाल गांव में बुआ के घर पहुंचे। रैना ने बुआ के परिवार पर हुए हमले के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सुरेश रैना के साथ भाई दिनेश रैना, भाभी नेहा रैना, मामी तृप्ता, मामा शशिपाल भी रहे। रैना ने पहले होटल पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और फिर थरियाल में बुआ के घर पहुंचे। रैना घर में बुआ के बेटे अपिन कुमार और उनकी सास सत्या देवी से भी मिले। लगभग 50 मिनट थरियाल में बिताने के बाद रैना पठानकोट सिंबल चौक के राज न्यूरो सर्जन अस्पताल पहुंचे और बुआ का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान रैना ने बुआ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से चर्चा की और फिर सुजानपुर में अपनी मौसी के यहां गए।