आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को आगरा और अलीगढ़ मंडल के विभिन्न जिलों से समस्याओं का समाधान कराने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पालीवाल पार्क परिसर के प्रवेश द्वार संख्या दो को धक्का देकर खोलने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा गार्डों से धक्कामुक्की भी हुई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। चीफ प्रॉक्टर ने प्रार्थनापत्र लिए और आश्वासन दिया तब छात्र माने।
Next Article