अमर उजाला के 'अपराजिता: 100 मिलियन स्माइल्स' अभियान के तहत शनिवार को आगरा में स्कूली बच्चे अमर उजाला के कार्यालय पर पहुंचे। यहां इन बच्चों ने जाना कि एक अखबार के कार्यालय में किस तरह काम होता है, कितने समय में अखबार की कॉपियां छपती हैं और इसके बाद किस तरह अखबार लोगों तक पहुंचता है। देखिए ये रिपोर्ट।
Next Article