CBSE की 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद आगरा के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। आगरा जिले में 80 स्कूलों के 24 हजार विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा में 97% से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों और साथियों के साथ सेल्फी ली। वहीं ग्रेडिंग सिस्टम से तमाम छात्र-छात्राएं खुश तो बहुत से निराश भी दिखे। छात्र-छात्राओं का कहना है कि ग्रेडिंग सिस्टम के कारण ये पता नहीं चल पाता कि किस विषय में कितने अंक है।