मध्यप्रदेश के राजगढ़ में बजरंग दल ने एक आर्मी ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया है। इस कैंप में युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग के बारे में बजरंग दल के सदस्य देवी सिंह सोंधिया का कहना है कि ये एक रूटीन कैंप हैं। लेकिन इस तरह की ट्रेनिंग के लिए बजरंग दल ने प्रशासन की इजाजत ली है या नहीं इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। बजरंग दल के ट्रेनिंग कैंप में कई युवाओं ने हिस्सा लिया है।