लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बंटवारे पर कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना हिंदुस्तान का बंटवारा करने और पाकिस्तान बनाने के समर्थन में नहीं थे। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू की ओर से चैंबर हाउस में आयोजित कार्यक्रम में फारूक ने कहा कि जिन्ना तो उस कमीशन की बात मानने के पक्ष में थे, जिसमें मुस्लिमों, अल्पसंख्यकों और सिखों के लिए खास अधिकार देने की बात कही जा रही थी। लेकिन जब देश के पहले प्रधानमंत्री पं. नेहरू, मौलाना आजाद और सरदार पटेल ने इसे नहीं माना तो देश का बंटवारा हुआ।
Followed