अयोध्या में विवादित ढांचे को ध्वस्त करने के मामले में बुधवार को फैसला आ गया है। सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। इस मद्देनजर रखते हुए जिले की पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। जिले में संवदेनशील स्थानों और कस्बों में पुलिस पिकेट लगाई गई है।