लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आपको उत्तर प्रदेश के संभल की तहसील चंदौसी लिए चलते हैं। यहां की खासियत जानकर शायद आपको शर्म आ जाए पर हमारी सरकारों को नहीं आती। चंदौसी तहसील के कई गांव हैं जिनमें आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। इन गांवों को खंभो वाला गांव भी कहते हैं क्योंकि यहां सिर्फ बिजली के खंभे खड़े हैं पर बिजली लानेवाले तार नहीं हैं।