बरसठी के औरा गांव की मौर्या बस्ती में एलपीजी सीलेन्डर ब्लास्ट होने से दो लोग झुलस गए। घायलों को गम्भीर अवस्था में नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आग पहले एक छप्पर में लगी और फैलते हुए पास के घर में रखे एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच गई। सिलेंडर को आग से दूर करने के लिए नीचे फेंका गया पर सिलेंडर हवा में ही फट गया जिससे दो लोग बुरी तरह झुलस गए।
Followed