इलाहाबाद में दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर छिड़ा विवाद इतना बढ़ गया कि बीचो-बीच सड़क को इन लोगों ने जंग का मैदान बना डाला। क्या महिला क्या पुरुष और क्या लड़की हर किसी को सड़क पर गिरा-गिराकर मारा गया। एक- दूसरे पर घूसे और चांटे बरसाए गए। जब इस विवाद की खबर पुलिस को लगी तो उन्होंने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया।