लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बुधवार को आईजी रेंज ए सतीश गणेश पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों संग जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था देखने के बाद कहा कि कुछ महीने पहले यहां सीसीटीवी का सिस्टम अपग्रेड करना, आधुनिक कमांड सेंटर का रखरखाव देखने वे यहां आए हैं। परिसर के चारों ओर निर्माणकार्य जल्द पूरा कराने के लिए अधिकारियों संग बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से दिशा निर्देश मिल चुके हैं सभी जिलों में सेक्टर स्कीम लागू की गई है। कानून व्यवस्था की चुनौतियों को सकुशल निपटा लिया जाएगा।