मध्य प्रदेश के छतरपुर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मच गया है। गर्मी की दस्तक होते ही छतरपुर में तालाब-पोखर सूख गए, अभी पूरा की पूरा गर्मी का मौसम बाकी है। छतरपुर के झामतुली गांव की हालत ऐसी हो गई है कि लोगों को कुएं की तलहटी में जा चुके पानी से गुजारा करना पड़ रहा है। कुएं से मिलनेवाला ये पानी भी इतना गंदा है कि उसे जानवर न पियें पर इन लोगों के पास अपनी प्यास बुझाने का कोई और साधन ही नहीं। पानी का स्तर जमीन के नीचे 600 मीटर तक गिर गया है।
मध्य प्रदेश में एक मिनी ट्रक हादसे का शिकार हो गया। जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई औऱ कई घायल हैं। लोगों से भरा ये ट्रक नदी पर बने एक पुल को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक नदी में गिर गया। पूरी खबर जानिए इस रिपोर्ट में।
मध्यप्रदेश के देवास के बाल विकास दफ्तर का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सरकारी कर्मचारी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
देश भर से खबर आ रही है कि बाजार में नकदी की किल्लत हो गई है। ऐसी खबरें हैं कि बिहार में सबसे ज्यादा नकदी बाजार से गायब हो रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान दिया है कि 2000 रुपये के नोट के रूप में नकदी को बाजार से गायब किया जा रहा है और सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले से चोपन की ओर जाने वाली नाइट पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शनिवार रात जिले के सलहना और पिपरिया कला स्टेशन के बीच हुआ। ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतर गई। घटना में 12 यात्रियों से भी ज्यादा लोगों के घायल हो गए।
मध्यप्रदेश के सीहोर में किसान बेहद गुस्से में हैं। किसानों ने सड़क के दोनों ओर टमाटर फेंककर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इनकी नाराजगी की असली वजह फसलों की सही कीमत ना मिलना है।
मध्यप्रदेश के देवास से बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है। गुरुवार को बीजेपी ने पूरे देश में उपवास दिवस मनाया। इसी क्रम में देवास में उपवास पर बैठ सांसद मनोहर ऊंटवाल ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक 'आइटम' जरूर ले आए। हालांकि इसके बाद अपने इस बयान पर मनोहर ऊंटवाल ने सफाई भी दी।
जम्मू कश्मीर के कठुआ में नाबालिक बच्ची से रेप कांड पर मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने बेतुका बयान दिया है। नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी हुआ है उसके पीछे पाकिसतान का हाथ है। चौहान ने कहा, ''अगर बच्ची से बलात्कार पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए तो यह काम पाकिस्तानी एजेंटों ने किया होगा जो हमारे बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं।''
मध्यप्रदेश सरकार ने पांच बाबाओं को राजमंत्री का दर्जा दिया है जिसमे कंप्यूटर बाबा नाम के एक बाबा भी शामिल है। सरकार के इस फैसले पर सवाल उठने लगे है। बता दें कि ये वही कंप्यूटर बाबा है जो चार बाबाओं के साथ मिलकर नर्मदा घोटाले को रथ यात्रा निकाल कर समाने लाने की घोषणा की थी। सरकार की तरफ से राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद कंप्यूटर बाबा के सुर ही बदल गए है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर एक युवक ने स्याही फेंक दी। घटना के बाद हार्दिक के पास मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया और मौके से हिरासत में ले लिया।
मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक ऐसा मामला सामने आया कि जिसने भी सुना और देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। सतना में एक महिला अपने साथ भ्रूण को झोले में भरकर थाने पहुंची और अपने साथ कई महीने से किए जा रहे बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से पुलिस को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिस कर्मी शराब के नशे में झूमता नजर आ रहा है। हैरानी की बात ये है कि ये वीडियो कलेक्ट्रेट ट्रेजरी कार्यालय का है।
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए महंत हरिहरानंद महाराज ने कहा कि मेरा नाम किसी मंत्री पद से न जोड़ा जाए, मेरे लिए संन्यासी शब्द ही बहुत है। हालांकि महंत जी ने मंत्री पद को ठुकराया भी नहीं है और ये भी कहा कि सेवा भाव के रूप में वो राज्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ नर्मदा घोटाला रथ यात्रा निकालने की तैयारी में जुटे संतों का सुर अब बदल गया है। ऐसा तब हुआ जब शिवराज सरकार ने इन धार्मिक नेताओं को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया। अब इन संतों ने अपनी नर्मदा घोटाला रथ यात्रा को रोक दिया है। देखिए रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद ग्वालियर में कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू अभी भी जारी है। बुधवार सवेरे इस कर्फ्यू में कुछ देर के लिए राहत दी गई ताकि लोग अपने जरूरी काम निपटा सकें। तस्वीरों में देखिए ग्वालियर का हाल।
एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दलित समुदाय के बुलाए भारत बंद में जमकर हिंसा हुई। देश के कई राज्यों में इसका असर दिखा। गोलियां चलीं, लाठियां भांजी गईं, चक्का जाम हुआ और आगजनी हुई। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भीड़ सबसे ज्यादा हिंसक रही। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और भिंड में दो-दो एवं मुरैना व डबरा में एक-एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में एक-एक तथा राजस्थान के अलवर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक दिन के इस 'महाभारत' में भीड़ कुल 11 लोग भीड़ की भेंट चढ़ गए।
भारत बंद के दौरान पूरे देश में कई संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान ही एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से फायरिंग की लाइव तस्वीर सामने आई है जिसमें एक शख्स सीधे-सीधे भीड़ पर गोलियां चला रहा है। देखिए पूरा वीडियो।
जहां सरकार इन दिनों ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे लगा रही है वहीं मध्यप्रदेश में एक बेटी छेड़छाड़ से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दी। गांव का ही एक युवक लड़की को हर रोज छेड़ता था जिससे तंग आकर दसवीं की छात्रा ने खुद पर कैरोसिन डाल आग लगा ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार रात को एक चार मंजिला होटल की इमारत ढह गई। इस भीषण हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। पूरी घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जहां धूल के गुबार और अंधेरे में लोग अपनी जान बचाने की जद्दोजहद करते दिखे।
मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 10 की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि अभी कई लोग इमारत के मलबे में दबे हो सकते हैं।
मध्य प्रदेश से एक बेहद डरावना वीडियो सामने आया है। जिसमें एक पत्रकार की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी गई। मामला प्रदेश के भिंड जिले का है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।