उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर के भाई धर्मेंद्र राजभर द्वारा वाराणसी में पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। धर्मेंद्र यहां पुलिस हिरासत में लिए गए एक शख्स को जबरन छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे। जब चौकी इंचार्ज ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया तो वो गाली-गलौच पर उतर आए। धर्मेंद्र इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने चौकी को जलाने तक की धमकी दे दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।