मध्यप्रदेश के देवास से बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है। गुरुवार को बीजेपी ने पूरे देश में उपवास दिवस मनाया। इसी क्रम में देवास में उपवास पर बैठ सांसद मनोहर ऊंटवाल ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक 'आइटम' जरूर ले आए। हालांकि इसके बाद अपने इस बयान पर मनोहर ऊंटवाल ने सफाई भी दी।