उन्नाव रेप मामले में चौतरफा घिरी यूपी सरकार का बचाव करते हुए राज्य स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता सिद्घार्थनाथ सिंह ने सफाई दी है। सबसे पहले तो उन्होंने मामले में कार्रवाई ना करने के राहुल गांधी के आरोपों पर करारा जवाब दिया। इसके बाद इसी मामले पर बीजेपी के ही विधायक सुरेंद्र सिंह के विवादित बयान पर सफाई दी। बता दें कि सुरेंद्र सिंह ने बयान दिया था कि 'तीन बच्चों की मां के साथ कौन रेप करेगा'।