वायु प्रदूषण और स्मॉग के कहर से राजधानी दिल्ली के साथ-साथ देश के कई शहर प्रभावित हैं। अब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है। देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित तीन शहरों में यूपी के दो शहर शामिल हैं। सबसे प्रदूषित शहरों में यूपी का गाजियाबाद सबसे ऊपर, नोएडा तीसरे नंबर पर जबकि राजधानी लखनऊ छठे नंबर पर है।