लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
शामली के थानाभवन में रेलवे अंडरपास इन दिनों नदी बन गया है । यहां से गुजरते वक्त ट्रैक्टर पूरा डूब जाता है, ट्रक आधा डूबकर फंस जाता है, पैदल या दुपहिया वाहन से पुल पार जाना दूर की बात है । बरसात के कारण इस अंडरपास के दोनों ओर के दर्जनों गांव के बीच का संपर्क टूट गया है ।