पूरे प्रदेश में इस वक्त कांवड यात्रा की धूम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा का खासा प्रभाव होता है इसी के मद्देनजर पश्चिमी यूपी में अलर्ट है। ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने संभाली हुई है। एडीजी प्रशांत कुमार ने कांवड़ मार्ग का दौरा किया और तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजी ने इस दौरान कांवडियों से भी बात की और उनका फीडबैक लिया।