यूपी की राजधानी में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया, जब पुलिस और 2011 बैच के बीएडी टीईटी प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई बार पुलिस, तो की बार प्रदर्शनकारी एक दूसरे को दौड़ाते नजर आए। दरअसल मंगलवार को प्रदेशभर के साल 2011 बैच के के बीएडी टीईटी पास अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास की तरफ मार्च करने लगे, बस तभी ये हंगामा हो गया। देखिए ये रिपोर्ट।