धार्मिक स्थलों पर से लाउडस्पीकर हटाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद कानपुर से पहल होती नजर आई। कानपुर में वैभव लक्ष्मी माता मंदिर से लाउडस्पीकर हटा लिए गए हैं। मंदिर प्रबंधन ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है पर दूसरी ओर मुस्लिम संगठन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बने हुए हैं और मस्जिदों पर लाउडस्पीकर अबतक टंगे नजर आ रहे हैं।