लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सोनभद्र के घोरावल में दो मगरमच्छ के नदी से बाहर आने से हड़कंप मच गया। ये दोनों मगरमच्छ बकहर नदी के किनारे आ गए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें पकड़ा जा सका। इनमें से एक की लंबाई 13 फीट और दूसरे की छह फीट थी। बेलन और बकहर नदी में पानी कम होने की वजह से ये नदी किनारे आ गए थे। इन्हें पकड़कर मुक्खा फॉल में छोड़ दिया गया। इस साल अब तक 13 मगरमच्छ इस तरह पकड़े जा चुके हैं।
Followed