मेरठ में मनचलों की हरकतों से परेशान दसवीं की छात्रा का पहले स्कूल छूटा और अब 10वीं बोर्ड की तैयारी न होने कि वजह से परीक्षा छूटने की नौबत आ गई है। पीड़ित छात्रा के घरवालों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पीड़िता के पिता को रसूखदार नेताओं के लगातार फोन आ रहे हैं और मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है। मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।