खारा पानी स्वास्थ्य और स्वाद दोनों के लिए कितना नुकसानदायक होता है ये बताने की जरूरत नहीं पर, क्या कभी खारे पानी की वजह से किसी का रिश्ता टूटते सुना या देखा है। मथुरा मंडल के कई गांव ऐसे हैं जहां पीने के लिए खारा पानी ही मिलता है, ऐसे में इन गांवों में रिश्ते होने बंद हो गए हैं। क्या लड़का और क्या लड़की, गांव के गांव कुंवारे बैठे हैं।