देश में लगातर कट रहे जगलों के कारण जानवरों और पक्षियों का जीवन खतरे में है। आए दिन खतरनाक जानवर आबादी क्षेत्रों में चले आते है। तो वहीं दूसरी ओर मथुरा में राष्ट्रीय पक्षी मोर का जीवन खतरे में है। बीते दो माह में करीब 15 मोर मर चुके हैं। ग्रामीणों के मुताबिक इन मोरों को आवारा कुत्तों ने मारा है और वन विभाग इस बात से अंजान है।