कानपुर के एनएच-86 पर सुबह एक भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार दो ट्रकों की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास का है। घायलों को इलाज के लिए हमीरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।