उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में छात्रों ने नकल कराने के लिए हंगामा किया। गहरौली गांव के स्व.पूरन रामप्रकाश दीक्षित महाविद्यालय में पहली पाली की परीक्षा चल रही थी कि अचानक सैकड़ों छात्र जमा हो गए और उन्होंने नकल कराए जाने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उत्पाती छात्रों नें महाविद्यालय गेट पर बवाल किया, गेट और सूचना बोर्ड को नुकसान पहुंचाया। उपद्रवी छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय में छात्राओं को नकल कराई जा रही है पर उन्हें नहीं। महाविद्यालय प्रबंधन ने ऐसे किसी भी आरोप को नकारा है वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपद्रवी छात्र वहां से फरार हो गए।