छात्राओं के साथ छेडख़ानी के बाद सुर्खियों में आए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अब बड़ा बदलाव हुआ है। आईएमएस के एनोटॉमी विभाग की डॉ रॉयना सिंह बीएचयू की नई चीफ प्रॉक्टर बनाई गई हैं। बीएचयू के इतिहास में पहली बार महिला चीफ प्रॉक्टर को नियुक्त किया गया है।आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रो. ओंकार नाथ सिंह ने मंगलवार देर रात चीफ प्रॉक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। पदभार ग्रहण करने के बाद रॉयना सिंह ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कोशिश होगी कि आगे इस तरह की कोई घटना न हो। रॉयना सिंह ने एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि इस तरह की घटना मेरी कॉलेज लाइफ में भी हुई है तो मैं समझ सकती हूं कि ऐसे हालात में कोई छात्रा या छात्र क्या सोच सकता है।