आगरा में लापरवाही और अमानवियता का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां सड़क बनाने के दौरान किनारे सो रहे कुत्ते पर गर्म डाबर डालकर उसके ऊपर से ही सड़क बना दी गई। मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद सड़क बनानेवाली कंपनी आरपी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 428, 429 और 11 की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।