लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यूपी के सरधना से बीजेपी विधायक और फायरब्रांड नेता संगीत सोम पर घूसखोरी का आरोप लगा है। एक ठेकेदार ने विधायक पर आरोप लगाया है कि मेरठ के दादरी में सरकारी कॉलेज बनाने का ठेका देने के लिए विधायक ने उनसे 43 लाख रुपये की रिश्वत ली। लेकिन ना तो ठेका मिला और ना ही रकम वापस मिली। उन्होंने पुलिस में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई। एसएसपी ने मामले की तफ्तीश की बात कही है।