वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/कुल्लू Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 18 Nov 2020 08:21 PM IST
कुल्लू जिले के आनी उपमंडल की मुहान पंचायत के ठारवी गांव में बुधवार दोपहर को तीन भाइयों का रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया। लकड़ी से बने इस दो मंजिला मकान को आग ने देखते ही देखते राख के ढेर में तबदील कर दिया। आग बुझाने की ग्रामीणों की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर गया। इस घटना में चार गायों के जिंदा जलने की सूचना है, जबकि घर में रखे आभूषणों सहित अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है। आग ने कुछ ही समय में दो मंजिला लकड़ी के मकान को राख में तबदील कर दिया।