Amar Ujala Foundation और सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुंड के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को 'Aparajita - 100 million smile' और प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत अभिभावकों को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के साथ साथ नारी गरिमा के सम्मान की शपथ दिलाई गई। कहा कि बेटियों के बिना समाज का कोई आस्तित्व नहीं हैं। अभिभावकों ने भी एक सुर में बेटा और बेटी में किसी प्रकार को कोई भेद न करने का संकल्प लिया।