आगरा में प्रदूषण के कारण अस्पतालों में अस्थमा और सांस के मरीज बढ़ रहे हैं। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) की ओपीडी दो नवंबर से ही शुरू हुई है। यहां पहले सांस के 15 से 20 मरीज प्रतिदिन आ रहे थे वहीं अब इनकी संख्या 60 तक पहुंच गई है। चिकित्सकों के अनुसार हवा में खतरनाक गैस और धूल ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। दो-तीन घंटे खुले में रहने पर लोगों की हालत बिगड़ रही है। सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश हो रही है। अस्थमा-सांस रोगियों का मर्ज बिगड़ रहा है। रोजाना अस्थमा अटैक के तीन से पांच मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ रहा है।