Uttarakhand के Tehri जिले में बना देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज Dobra Chanthi जनता के लिए खुल गया है। मुख्यमंत्री trivendra singh rawat ने रविवार को पुल का उद्घाटन किया। डोबरा-चांठी पुल देश का पहला ऐसा झूला पुल है, जिसकी लंबाई 725 मीटर है। इस पुल को भारी वाहनों के चलने लायक बनाया गया है। डोबरा-चांठी पुल टिहरी झील के ऊपर बना है। करीब 296 करोड़ की लागत से तैयार हुआ यह पुल बेहद खूबसूरत है। इस पुल पर छह करोड़ की आधुनिक तकनीक से युक्त मल्टी कलर लाइटिंग की गई है।