Chhatra Abhibhavak Manch ने निजी स्कूलों और संस्थानों को पूरी फीस लेने के लिए अधिकृत करने के निर्णय के खिलाफ सोमवार को higher education directorate के बाहर प्रदर्शन किया। मंच ने Himachal Government से मांग की है कि इस निर्णय को वापस लिया जाए। अगर पूर्ण फीस वसूली के निर्णय को जबरन लागू करने की कोशिश की तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।