हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के डोरियोंवाला-बांगरण के निकट गिरी नदी में बाढ़ से फंसे हुए सभी लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित बचा लिया है। रात एक बजे से बचाव का काम शुरू हुआ था और करीब 10 घंटे तक चला। आधी रात के बाद सुबह 11 बजे तक चले बचाव अभियान के बाद वहां फंसे दो बाबाओं जहारगिरी व सेवा दास के अलावा एक परिवार के चार लोगों( नूरा, उसका बेटा अब्दुल गन्नी, बहु मिसरा व तीन माह की बच्ची समीना) सुरक्षित बचा लिया गया।