छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के छात्रों को अब विवि की प्रयोगशाला में इंटर्नशिप करने पर मानदेय भी मिलेगा। अंतिम वर्ष के छात्रों को छह माह की इंटर्नशिप कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें 2000 रुपये मानदेय मिलेगा। वहीं पास होने के बाद छात्रों को 11 माह की इंर्टनशिप कराई जाएगी और 8000 रुपये मानदेय मिलेगा। पीएचडी में हर विषय में अव्वल दो छात्रों को 5000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह फैसला विवि में एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया।
Next Article