पीएम मोदी के असम दौरे से पहले हमला हुआ है। डिब्रूगढ़ के दिकोम गांव में गुरुवार को एक तेल की पाइपलाइन में धमाका हो गया। ULFA-I यानी युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल असम पुलिस और फौज के जवान मौके पर पहुंच कर पाइपलाइन की मरम्मत में जुटे हैं।