लखनऊ के 1090 चौराहे के पास अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक चलती कार आग का गोला बन गई। कार चालक ने समझदारी दिखाते हुए कार साइड में लगाई और उतर गया। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट केचलते कार में आग लगी है।
Followed