लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अहमदाबाद में जामिया फैज़नुल कुरान और आईएसएसए फाउंडेशन ने सामुहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें 200 से ज्यादा मुस्लिम जोंड़ों का निकाह कराया गया। इस दौरान शादी करने वाले जोड़ों को जीवन शुरू करने के लिए जरूरी सामान भी दिए गए। बता दें कि जामिया फैज़नुल कुरान और आईएसएसए फाउंडेशन हर साल हिंदू जोड़ों के लिए भी सामूहिक विवाह का आयोजन करता है।