नोएडा स्टेडियम में शनिवार को 'एक शाम, देश के नाम' पर आधारित देशभक्ति संगीतों भरा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक मालिनी अवस्थी ने देशभक्ति के भावों से भरे गीत गाकर लोगों को भक्ति से सराबोर कर डाला। भारत विकास परिषद, नोएडा व केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सैनिकों का सम्मान करना और शहीदों को श्रद्धांजलि देना था।