लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देहरादून में किन्नर अजय पाल और किन्नर रजनी के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को अजय पाल ने अपने साथियों के साथ देहरादून की सड़कों पर किन्नर रजनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। अजय पाल और उसके साथियों का कहना है कि किन्नर रजनी और उसके साथियों ने अजय पाल को मारा, उसके बाल काट दिए और फिर उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया था। अजय पाल ने रजनी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी पर जब रजनी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अजय पाल ने सड़क पर रजनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं किन्नर रजनी का कहना है कि अजय पाल नकली किन्नर है और उनके इलाके में जबरन वसूली कर रहा था।
Followed