पिथौरागढ़ के मडकोट में बादल फटने से हुई तेज बारिश की वजह से नदी का एक पुल और तकरीबन 56 बकरियां भी बह गई। मामले की सूचना पर NDRF की टीम मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई की। आपको बता दे कि फिलहाल पूरे प्रदेश में बाढ जैसे हालात बने हुए हैं, बादल फटने और तेज बारिश की वजह से भूसखलन होने की भी संभावनाएं हैं।